मोतिहारी.नया पौधा,नया जीवन थीम पर आधारित प्रभात खबर का पौधारोपण अभियान जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के सदर अस्पताल परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह व एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान ने पौधा लगाकर अभियान को गति दी. सीएस डॉ सिंह ने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से इंसान को स्वस्थ रहने के लिए वृक्ष जरूरी है. कहा कि वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और रोजमर्रा के जीवन में कई तरह की समस्याएं आ रही है. आम आदमी कई गंभीर बीमारियों से परेशान हो रहा है. प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना की और कहा कि जागरूकता पर भी फोकस किया जाना चाहिए. इस दौरान अतिथियों व जीएनएम की छात्राओं ने पौधा लगाने का संकल्प लिया. नये पौधों लगाने के साथ पुराने वृक्षों पर भी हो फोकस
पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी
पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है. ऐसे अभियानों में बढ़ चढ़कर हिससा लेना चाहिए और युवाओं को अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित भी कराना चाहिए.प्रभात खबर का यह अभियान काफी सराहनीय है. पर्यावरण असंतुलन ठीक कर जीवन को खुशगवार बनाने का बेहतर माध्यम है.
डॉ राहुल राज, महामारी पदाधिकारी
ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए पौधारोपण अनिवार्यवृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलता है. ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए पौधे जरूर लगाना चाहिए. बच्चों व छात्र-छात्राओं को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. वृक्ष रहेंगे तभी हमारा जीवन सेहतमंद रहेगा और समाज में खुशहाली रहेगी. मौसम में हरियाली का होना बहुत जरूरी है. पौधों से हरियाली मिलती है.
अमन अमानुल्लाह,अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी सदर अस्पतालपौधारोपण ही जीवन बचाने का एक मात्र विकल्प
पौधारोपण ही जीवन बचाने का अहम विकल्प है. इसपर खास ध्यान देना होगा. समाज को जागरूक होना होगा और इस अभियान काे मिल-जुलकर गति देनी होगी. लगाये गये पौधे जिंदा रहें और उनका बेहतर ग्रोथ हो,इसपर भी ध्यान देना होगा. सुबह शाम उसकी निगरानी भी करनी होगी. अभिजीत भुषण,सदर अस्पतालडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है