मोतिहारी. परम्बा शक्ति पीठ तथा मानस सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को तुलसी जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन चंचल बाबा ने किया. अपने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा कि गोस्वामी तुलसी दास जी महाराज ने रामधार के महान संत था परम भक्त थे. वे सच्चे कर्मयोगी थे. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस के रूप में ऐसा काव्य दिया है, जो युगों-युगों तक मानव का मार्गदर्शन करता रहेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानस सत्संग समिति के सचिव प्रो. रामनिरंजन पांडेय ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास सिर्फ संत और भक्त ही नहीं थे, बल्कि अपने युग के क्रांतिकारी कवि तथा लोकनायक भी थे. उनकी अमर रचना रामचरित मानस भारतीय संस्कृति, धर्मा और दर्शन का विश्वास ळै. वहीं उपाध्यक्ष प्रो. शोभाकांत चौधरी ने कहा कि विघटित मूल्यों के वर्तमान युग में तुलसी और उनका मानस ही हमारा सही मार्ग है. वहीं प्रो. सुरेशंचंद्र प्रसाद ने कहा कि तुलसी की दृष्टि में सच्चा धार्मिक और सही भक्त वहीं है, जो सभी में सम्भाव देखता हो. कार्यक्रम को उपेन्द्र पांडेय, प्रभात किरण, उपेन्द्राचार्य, राजकुमार, देवेन्द्र सिंह, ध्रुव मिश्र, सुरेश प्रसाद सिंह, अरुण मिश्रा ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है