बंजरिया. पूर्वी चंपारण में एक बार फिर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई आरंभ हो गयी है. जिले में करीब 1300 शिक्षकों के संचिका की जांच फर्जी होने के आधार पर पूर्व से की जा रही है. जिसमें हाल में करीब 250 शिक्षकों पर कार्रवाई की कड़ी में बंजरिया में दो शिक्षक एवं चार शिक्षिकाओं के शिक्षक प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र फर्जी होने के आरेप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी राजेश कुमार ने बंजरिया थाना पुलिस को आवेदन देकर उक्त सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया गया है कि निगरानी डीएसपी द्वारा बंजरिया पुलिस को प्राथमिकी में दिए गए आवेदन के अनुसार बंजरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंजरिया का शिक्षिका विभा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितहां का शिक्षिका रूबी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोखुला का शिक्षिका सावित्री यादव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया का शिक्षिका विभा कुमारी, मध्य विद्यालय अजगरी का शिक्षक प्रिय रंजन कुमार दूबे व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरिया का शिक्षक सुरेश कुमार शामिल हैं. बताया है कि जांच के दौरान इन शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई. उसमें इनके मूल मध्यमा के प्रमाण पत्र फर्जी निकला. जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इन शिक्षकों पर बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सूत्राें के अनुसार करीब 1300 शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है जिसमें 250 पर कभी भी प्राथमिकी दर्ज हो सकती है निगरानी की इस कार्रवाई के फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बने ऐसे शिक्षकों में हड़कंप मचा गया है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है