मोतिहारी . सशक्त व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में सबों की भागीदारी अनिवार्य है. देश के हर नागरिक को वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. उक्त बातें आइएमए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने शहर के बुद्धिजीवियों व आम नागरिकों के साथ आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील जिलावासियों से की और कहा कि जिले के मतदान प्रतिशत में रिकॉड बढ़ोतरी कराने में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. अतिथियों ने भारत माता के चित्रों पर रोली चंदन लगाया और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया. मौके पर प्रो.श्यामनंदन प्रसाद,बसंत जायसवाल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. इधर सिविल कोर्ट मोतिहारी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वोट देने के संवैधानिक अधिकारों की चर्चा की गयी. मौके पर अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष कुमार शिवशंकर, अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा, पंकज तिवारी, मो.शहाबुद्दीन,उपेन्द्र कुमार राव,शिवलाल सहनी, मणी कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, तेजनारायण चाैधरी,तारिकुल आजम व भुपेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है