रक्सौल. शहर के आदर्श शहर बनाने की जरूरत है. साफ-सफाई को दुरूस्त रखा जाए. नगर परिषद की बोर्ड बैठक है, मैं पहली बार बैठक में आया हूं. आप लोगों का बताते हुए खुशी हो रही है कि पहली बार नगर परिषद क्षेत्र में एसटीपी (पानी साफ करने वाला प्लांट) बनाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट से 67 करोड़ की शत प्रतिशत राशि स्वीकृत की गयी है. उक्त बातें पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने सोमवार को नगर प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आयोजित नप सामान्य बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. नगर सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार कर रहे थे. जबकि बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के पार्षदों के साथ-साथ रक्सौल विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी शामिल थे. बैठक को आगे संबोधित करते हुए सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि जो भी गलत काम हुआ है, उन सबकी जांच होगी. आप लोग बिना कागज पढ़े हस्ताक्षर करने से बचें, आपके द्वारा किये गये हस्ताक्षर से हुई गलती पर आपके संबंधी जेल नहीं जायेंगे. साथ ही, उन्होंने कहा कि रक्सौल के विकास के लिए सभी को एक होकर काम करने की जरूरत है. इधर, बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिन्हा ने भी कहा कि नप की टीम के द्वारा हमलोगों का पूरा सहयोग है, आप लोग शहर के विकास के लिए काम करिये. उसमें मेरा पूरा समर्थन है, रक्सौल से लेकर पटना तक जहां सहयोग की जरूरत होगी, मैं उपलब्ध हूं. वहीं, बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पहले सांसद और विधायक का नगर सभापति धुरपति देवी, उपसभापति पुष्पा देवी ने पुष्प गुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. जबकि उपसभापति पुष्पा देवी के द्वारा एक अभिनंदन पत्र भी, सांसद के सम्मान में दिया गया. जिसमें उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रक्सौल के लिए किए गए अथक प्रयास को लेकर उनकी सराहना की गयी. बैठक में मुख्य रूप से चार एजेंडें पर चर्चा की गयी. जिसमें सर्व सम्मति से सफाई कार्य को लेकर एनजीओ का टेंडर करने, शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर स्वागत द्वार बनाने, डिवाइडर पर रेलिंग लगाकर पौधारोपण करने, बाजार में नागरिक सुविधा को लेकर शौचालय का निर्माण कराने, नल-जल से वंचित वार्ड में वैसे लोग जिनके घर में मोटर नहीं है, वहां नल का जल पहुंचाने के अलावे आगामी बजट पर भी चर्चा की गयी. वार्ड नंबर 15 की पार्षद रंभा देवी के द्वारा बॉर्डर किंग होटल के पास स्थित सरकारी जमीन पर डे-एनयुलम के तहत वेडिंग जोन बनाने की मांग की गयी. मौके पर पार्षद ओम कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुशवाहा, आशा देवी, जितेन्द्र दत्ता, धनश्याम प्रसाद गुप्ता, कांती देवी, सायरा खातून, कुंदन सिंह, रवि कुमार गुप्ता, मिनाक्षी श्रीवास्तव, अनुरागिनी देवी, आशा देवी, दीपक कुमार गुप्ता, रंभा देवी, मो. अब्बास, अंतिमा देवी, सुगंधी देवी, रबीता देवी, सीमा देवी, सुगंती देवी, मुकेश कुमार, डिंपल चौरसिया, पन्ना देवी सहित प्रभारी प्रधान सहायक चंदेश्वर बैठा, नगर मिशन प्रबंधक राकेश रंजन, कर संग्राहक पंकज कुमार सिंह, आइटी सहायक अजीत कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता राज कुमार राय, सहायक सागर कुमार गुप्ता, नप कर्मी प्रशांत पाठक, सोनू कुमार राय, दीपेश कुमार नायक सहित अन्य नप कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है