हवेली खड़गपुर – गंगटा थाना क्षेत्र के पड़ेरिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइक के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया. जहां से तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बांका जिला के दामोहन गांव निवासी माइक्रोफाइनेंस कर्मी चंदन कुमार गंगटा की ओर से संग्रामपुर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार बड़ी मंझगांय गांव निवासी गौरव कुमार तथा पतघाघर गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ उसके बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें फाइनेंस कर्मी चंदन कुमार सहित गौरव कुमार तथा नीतीश कुमार बुरी तरह घायल हो गये. जिसे सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस द्वारा इलाज के लिये सीएचसी हवेली खड़गपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को इलाज के लिये मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
——————————————मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
हवेली खड़गपुर . प्रखंड थाना पुलिस ने मारपीट मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि भलुआकोल गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट मामले में कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर भलुआकोल गांव के मनोज कुमार भगत ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर राजन कुमार, प्रमोद भगत, राजकुमार भगत, विनोद भगत तथा रवि कुमार भगत को नामजद आरोपित बनाते हुए पांच अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है