23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवे दिन 321 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पांचवे दिन 321 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जारी जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा के पांचवे दिन शुक्रवार को दो पालियों में 16,091 परीक्षार्थियों में 15,770 उपस्थित तथा 321 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गय. पांचवे दिन भी परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. शुक्रवार दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 11,388 परीक्षार्थियों में 11,178 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में कला संकाय के अंग्रेजी तथा वोकेसनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 4,703 परीक्षार्थियों में 4,592 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 111 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी लगातार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी करते रहे. वहीं अब छठे दिन की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास, विज्ञान संकाय के कृषि तथा इलेक्टिव विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें