26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीईटी बीएड के 50 अभ्यार्थियों ने एमयू के पांच कॉलेजों के लिए कराया काउंसलिंग

बीएड कॉलेजों के लिये चयनित सीईटी बीएड के 127 अभ्यार्थियों की काउंसलिंग 25 सितंबर से चल रही थी

– डॉ ओमप्रकाश तथा डॉ संदीप टाटा ने किया अभ्यार्थियों का काउंसलिंग मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में पांच बीएड कॉलेजों के लिए चयनित सीइटी बीएड के 127 अभ्यार्थियों की काउंसलिंग 25 सितंबर से चल रही थी. जिसके अंतिम दिन की काउंसलिंग सोमवार को विश्वविद्यालय में हुयी. वहीं अंतिम तिथि तक एमयू के पांच बीएड कॉलेजों के लिए कुल 50 अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग कराया. परीक्षा नियंत्रक सह मुंगेर के सीइटी बीएड नोडल प्रो. अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों के लिए चयनित 127 अभ्यार्थियों की काउंसलिंग 25 सितंबर से की जा रही थी. जिसके लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था. जो सोमवार को समाप्त हो गयी. उन्होंने बताया कि 25 से 30 सितंबर के बीच एमयू के खेल पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश तथा डॉ संदीप कुमार टाटा द्वारा अभ्यार्थियों का काउंसलिंग किया गया. उन्होंने बताया कि अबतक एमयू के पांच बीएड कॉलेज रहमानी बीएड कॉलेज, मुंगेर, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज, लखीसराय, साईं टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ओनमा, शेखपुरा, बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया तथा जमुई बीएड कॉलेज, कटौना जमुई के लिये कुल 50 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें