16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 दिवसीय आवासीय सेतु पाठ्यक्रम आरंभ

आज के युग में दिव्यांग भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हैं.

जमालपुर – बिहार शिक्षा परियोजना मुंगेर द्वारा गुरुवार को जमालपुर प्रखंड के प्लस टू माध्यमिक विद्यालय इंदरुख पूर्वी पंचायत में दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय सेतु पाठ्यक्रम आरंभ किया गया. उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख सुनंदा देवी ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि दिव्यंगता मजबूरी नहीं है. आज के युग में दिव्यांग भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हैं. दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा छिपी रहती है. आवश्यकता उनकी प्रतिभा को निखारने की होती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों को ब्रेल लिपि से पढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए उपकरण भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही बच्चों को संगीत का भी प्रशिक्षण मिलेगा. मौके पर केंद्र अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी भावना कुमारी, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

बाल दिवस पर पंडित नेहरू को किया याद

जमालपुर – राजद नगर इकाई द्वारा बाल दिवस पर गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया. जहां राजेश रमन उर्फ राजू यादव, दिनेश प्रसाद यादव तथा गोरेलाल सिंह ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया. अतिथियों ने कहा कि पंडित नेहरू भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आधुनिक भारत के निर्माता के हैं जाने वाले पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. जिसके लिए बच्चे उन्हें प्रेम से चाचा नेहरू का कर बुलाते थे. उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर चंद्रशेखर चौरसिया, सुभाष वर्मा, आलोक यादव, बरकत कुरेशी, चंदन तांती, आशुतोष यादव, रूपेश सिंह, राकेश चौधरी, मंतोष कुमार, विमल कुमार, राहुल पाल आदि मौजूद थे.

वारंटी गिरफ्तार

जमालपुर – जमालपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जनता मोड खलासी मोहल्ला निवासी देवनारायण साह के पुत्र राजेंद्र साह के विरुद्ध मुंगेर के सक्षम न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था. जिसके बाद राजेंद्र साह काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें