20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किक्रेट टूर्नामेंट में अभयपुर ने बनरकोयलो को 86 रनों से किया पराजित

प्रखंड के घटवारी गांव में शनिवार को जीजीएनसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

धरहरा. प्रखंड के घटवारी गांव में शनिवार को जीजीएनसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का पहला मैच मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बनरकोयलो एवं एमसीसी अभयपुर के बीच खेला गया. जिसमें अभयपुर की टीम ने बनरकोयलो को 86 रनों से पराजित किया. बनरकोयलो की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और अभयपुर की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. अभयपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के खेल में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनरकोयलो की टीम 11 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार एमसीसी अभयपुर की टीम 86 रनों से विजयी हुई. बताया गया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है. रविवार को डीवाईसीसी बनाम मां काली क्रिकेट क्लब आजीमगंज एवं वाईसीसी अदलपुर बनाम कुमारपुर के बीच मैच खेला जाएगा. मौके पर लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु भास्कर, आजीमगंज पंचायत के सरपंच महादेव कोड़ा, विजय कुमार राय, प्रभाष कुमार राय, रवि कुमार, डॉ अफरोज आलम, कंचन कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें