20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के रूप में शनिवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में गणित दिवस का आयोजन किया गया.

गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम

जमालपुर. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के रूप में शनिवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में गणित दिवस का आयोजन किया गया. सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य विमल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था. इन्हें आधुनिक काल के महान गणित विचारकों में गिना जाता है. उन्होंने गणित के क्षेत्र में अद्भुत आविष्कार किया और अपने जीवन भर में गणित के 3884 प्रमेय का संकलन किया. उन्होंने गणितीय विश्लेषण अनंत श्रृंखला सतत भिन्न संख्या सिद्धांत और खेल सिद्धांत जैसे कई क्षेत्रों में योगदान दिया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6 से शुभम, अनुकूल, शिवम, सप्तम से समृद्धि, कक्षा अष्टम से आरोही, निधि, भाषण प्रतियोगिता में कक्षा शास्त्र से सिममी, शिक्षा, सप्तम से मौसम, शांभवी, मोनिका, अमृता, अष्टम से अनुष्का, श्वेता, रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा चार से काव्य, राशि, सोनाक्षी, अनुज, पंचम से यामी, सोनम, सोनाक्षी, माही, अष्टम से स्वीटी, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 से शौर्य, अंशुमन, अविनाश, आदित्य ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर आचार्य कृति प्रिया, प्रियसी, पूनम, सावित्री, ममता, मुकेश, शशि, अमित, कन्हैया, रंजीत आदि मौजूद थे. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर में भी रामानुजन जयंती मनाई गई. उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार, प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जयंती प्रमुख जनक किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान शिशु वर्ग के छात्र-छात्राओं का गणित दौड़, रंगोली, प्रश्न मंच, भाषण एवं गणित प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गणित दौड़ में आदित्य आनंद ने पहला, सत्य महानंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. गणित प्रश्न चिन्ह में शिशु वर्ग के चित्रांश ने पहला और प्रख्यात ने दूसरा स्थान पाया. बाल वर्ग से कक्षा 6 के रौनक पहले और कक्षा 8 की अनुप्रिया दूसरे स्थान पर रही. किशोर वर्ग से कक्षा 9 के अंश प्रथम और नवम के मासूम राज द्वितीय स्थान प्राप्त किया. गणित प्रदर्शन में बाल वर्ग से प्रीति रानी ने पहले एवं मोहित राज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग से आराध्या रंजन पहले और हिमांशु राज दूसरे स्थान पर रहे. रंगोली प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के ओजस्वी प्रथम और राजकुमारी द्वितीय स्थान पर रहे. भाषण प्रतियोगिता में बाल वर्ग से पृथक सिंह प्रथम एवं हरि अनंत द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें