17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान दिवस पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित

, मुंगेर

———————

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां उनके साथ उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने इस दौरान भारत के संविधान की उद्देशिका, ‘‘हम भरत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं’’ की शपथ दिलाई. जिसके बाद उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान भारत की एक नई पहचान है. उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की भी बात कही. इधर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में संविधान दिवस मनाया गया. जहां उपस्थित लोगों ने संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए शपथ ली. जन औषधि केंद्र संचालक राकेश कुमार ने संविधान की महत्ता की जानकारी दी. मौके पर पत्रकार नरेश चंद्र राय, कुमार कृष्णन, अरूण, रघु, विक्की आदि मौजूद थे.

—————————————————-

बॉक्स

—————————————————

नेहरू युवा केंद्र की ओर से संविधान दिवस पर निकाली पदयात्रा

मुंगेर : नेहरू युवा केंद्र मुंगेर द्वारा मेरा युवा भारत मुंगेर (बिहार) में राजेंद्र पार्क के पास संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें यूथ क्लब के सदस्यों ने राजेंद्र पार्क से आंबेडकर चौक तक पदयात्रा किया. साथ ही संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण किया गया. जिला युवा अधिकारी ने कहा कि यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. संविधान दिवस का उद्देश्य लोगों को संविधान की मूल बातें और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त हैं. मौके पर अमर कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, अमित कुमार, अंजू, गीता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें