प्रतिनिधि, मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय के वित्तीय मामलों का ऑडिट शिक्षा विभाग की ऑडिट टीम बुधवार से करेगी. वहीं ऑडिट टीम के सदस्यों ने सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर से मुलाकात की. इसके साथ ही ऑडिट को लेकर चर्चा भी की.कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग की टीम बुधवार से विश्वविद्यालय का ऑडिट करेगी. इसके लिए दूसरे तल पर एक कक्ष को तैयार किया गया है. जहां ऑडिट टीम बैठक व कार्य करेगी. वहीं वित्त विभाग को ऑडिट टीम का सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि शिक्षा विभाग की टीम विश्वविद्यालय के अक्तूबर 2023 से मार्च 2024 तक वित्तीय मामलों सहित अन्य कार्यों का ऑडिट करेगी.
एमयू के लिए बढ़ेगी परेशानी
बता दें कि इससे पहले फरवरी से मई 2024 के बीच कैग की टीम ने विश्वविद्यालय में ऑडिट किया था. इसमें कई प्रकार की जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर कैग टीम द्वारा लगभग 40 बिंदुओं पर आपत्ति भी दर्ज करायी गयी थी. इसके साथ ही उन आपत्तियों का जवाब भी मांगा गया था, लेकिन टीम के जाने के लगभग 6 माह बाद भी एमयू अबतक कैग की कई आपत्तियों का जवाब नहीं दे पाया है. इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग की टीम अक्तूबर 2023 से मार्च 2024 तक के वित्तीय मामलों का ऑडिट करेगी. जबकि इस दौरान ही एमयू में एकेडमिक सीनेट तथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बिना टेंडर प्रक्रिया के ही कई सामानों की खरीद पूर्व कुलपति के समय कर ली गयी थी. अब ऐसे में ऑडिट के बाद विश्वविद्यालय के लिए परेशानी और अधिक बढ़ने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है