21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेनों का आना-जाना पूरी तरह हुआ बंद, बाढ़ का पानी पटरी तक पहुंचा

Bihar Train News: भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बाढ़ का पानी पटरी तक पहुंच गया जिसके बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है.

Bihar Train News: रेलवे ने मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन को शनिवार की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है. इस रेल खंड के बरियारपुर और कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन के बीच बाढ़ के पानी का दबाव रेलवे ट्रैक पर बन जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के आलोक में इस रेलखंड पर चलने वाली तमाम ट्रेनों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है या फिर उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इस प्रकार जमालपुर से भागलपुर का रेल संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है.

कई ट्रेनों के रूट बदले गए

प्राप्त सूचना के अनुसार, 18603 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को जमालपुर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 21 सितंबर को चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के परिचालन को संशोधित किया गया है. इस सिलसिले में ट्रेन संख्या 18603 भागलपुर-रांची एक्सप्रेस को जमालपुर तक चलाया गया. वहीं ट्रेन संख्या 05672 आनंद विहार गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस को मुंगेर और कटिहार के रास्ते चलाया गया. जबकि 21 सितंबर को रवाना हुई 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को जसीडीह-बांका के रास्ते चलाया गया.

ALSO READ: Bihar Train: भागलपुर-जमालपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द, इन दर्जन भर ट्रेनों के रूट बाढ़ के कारण बदले गए…

इन ट्रेनों का भी परिचालन हुआ प्रभावित

इसी प्रकार 13416 डाउन पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते भागलपुर लाया गया. इसी प्रकार 13242 डाउन राजेंद्र नगर- बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस को शनिवार को झाझा-जसीडीह के रास्ते चलाया गया. जबकि 15554 डाउन जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस को बरौनी तक ही चलाया गया. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस को समस्तीपुर तक रखा गया. इसी प्रकार 20 सितंबर को यात्रा आरंभ करने वाली 13484 डाउन भटिंडा- बालूर मठ फरक्का एक्सप्रेस को जमालपुर,मुंगेर, कटिहार के रास्ते डायवर्ट किया गया. जबकि 21 सितंबर को यात्रा आरंभ करने वाली 13413 अप फरक्का एक्सप्रेस को भागलपुर बांका के रास्ते चलाया गया.

दूसरे रास्ते से चलायी जा रही ट्रेनें…

ट्रेन नंबर 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस को क्यूल- झाझा -आसनसोल के रास्ते चलाया गया. जबकि 22 सितंबर को यात्रा आरंभ करने वाली 13409 अप मालदा टाउन क्यूल इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुल्तानगंज तक ही चलाया जाएगा. इसी प्रकार 15658 अप कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कटिहार बरौनी के रास्ते डाइवर्ट रूट से चली. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन में आगे के दिनों के लिए ट्रेन रेगुलेशन का जिक्र नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें