20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस के रूप में मनी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की जयंती

छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया

शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग हवेली खड़गपुर/ तारापुर/ असरगंज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. स्कूलों में जहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं पंडित नेहरू के जीवन से सीख लेने की अपील की गई. हवेली खड़गपुर : नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल एवं समदा हथिया स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर नृत्य एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हेब्रोन मिशन स्कूल के प्राचार्य पीसी प्रसाद के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित पेंटिंग उकेरा. मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे. इधर समदा हथिया स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने 200 मीटर दौड़, जलेवी दौड़, ऊंची-लंबी कूद, टग ऑफ वार के साथ नृत्य और कविता में हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य नवनीत कुमार, पंकज कुमार निराला, सुधीर कुमार दास, राजेंद्र हांसदा, मुस्तफीक, राजीव कुमार, पिंकू, अजय कुमार आजाद, संजीव कुमार रंजन, रीना सिंह, अपर्णा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. तारापुर : तारापुर के दी शकुनी चौधरी इंटरनेशनल स्कूल एवं पारामाउंट एकेडमी में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक अमृता चौधरी ने किया. कार्यक्रम में प्रार्थना, गीत संगीत, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ के अलावे नाटक का मंचन किया गया. संचालन राहुल झा ने किया. फैंसी ड्रेस में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक में सौर्य प्रथम, शिवांश पंडित द्वितीय एवं सृष्टि तृतीय स्थान पर रही. वहीं एलके जी से सत्यम प्रथम, आराध्या द्वितीय एवं रियान सिंह तृतीय स्थान पर रहे. भाषण में कक्षा 4 से कली प्रथम, अभिनव द्वितीय एवं कक्षा 5 से राखी तृतीय स्थान पर रही. निर्णायक के रूप में सुमित सिंह, राजवर्धन शर्मा, आदित्य सिंह, समीर मोदी थे. विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. इधर पारामाउंट एकेडमीमें शिक्षक बनाम छात्रों के फैंसी फुटबॉल मैच एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच में छात्र वर्ग का दबदबा रहा. छात्र वर्ग की टीम 2-1 की बढ़त से विजयी हुई. वहीं एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने भी पासिंग बॉल गेम, हैंडकरचीफ, झपट और म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में जहां हिस्सा लिया. इससे पूर्व निदेशक सह संस्थापक महेश कुमार सिंह, अध्यक्ष आलोक झा, प्रबंधक कुमारी अनुराधा, प्रबंध निदेशक श्वेता मंजरी, प्राचार्य उमेश पाठक, उप प्राचार्य सुरजीत पंडा, मो. अलीमुद्दीन ने चाचा नेहरू के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित किया. असरगंज : बाल दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित लैगेसी एकेडमी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ तान्या एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. माैके पर बीडीओ ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डाला और उसके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. पूर्व प्रमुख ने संस्था द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने की अभियान की सराहना की. कार्यक्रम में एंकर की भूमिका में खुशी, महिमा, अंश, सपना, अंकित एवं डांस में मीठी, उमा एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर पूर्व सरपंच शंभू मंडल, चंदन पुरवे, शिक्षक अंकुश, अंशुल, निकिता, अभिषेक, ऋषभ, अंकित एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें