प्रतिनिधि, मुंगेर. बुधवार की सुबह मुंगेर सदर अस्पताल में महिला वार्ड के पीछे बने शौचालय में नवजात का शव मिलने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. इस दौरान शौचालय में जहां नवजात का शव पाया गया. उसे देख शायद मानवता भी शर्मसार रही. हालांकि, सफाईकर्मियों द्वारा शौचालय से शव को निकाला गया तथा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी, जबकि सदर अस्पताल में पूरे दिन शौचालय में नवजात का शव मिलने की चर्चा होती रही. बताया गया कि बुधवार की सुबह अस्पताल के सफाईकर्मी महिला वार्ड के पीछे बने शौचालय की सफाई करने पहुंचे. जहां महिला शौचालय के संडास के छेद में एक नवजात का शव पड़ा था. सफाईकर्मी बैजू राउत ने बताया कि जब वह सफाई करने पहुंचा तो वहां एक नवजात का शव था. इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने अन्य सफाईकर्मी साथियों को दी. सूचना फैलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी. साथ ही सफाईकर्मियों द्वारा इसकी सूचना अस्पताल के वरीय अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर सफाईकर्मियों द्वारा नवजात का शव शौचालय से निकाला गया.
चर्चाओं का बाजार रहा गर्म
शौचालय में नवजात का शव मिलने के बाद अस्पताल में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. अस्पताल कर्मियों ने संभावना जतायी कि किसी 6 या 7 माह के गर्भवती महिला को बाथरूम में ही प्रसव हो गया होगा या किसी प्रकार की दवा खाने से महिला को बाथरूम में प्रसव हो गया होगा. हालांकि, नवजात मृत था और उसे देखकर प्रतीत हो रहा था कि 5 से 6 घंटा पहले प्रसव हुआ होगा. इस बीच चर्चा यह भी रही कि कई बार अस्पताल के प्रसव केंद्र में गर्भपात के लिये आयी गर्भवती बाहर से भी गर्भपात की दवा मंगाकर खा लेती है. ऐसे में संभावना है कि दवा के बाद शौचालय में ही मृत नवजात हो गया. जिसे शौचालय में ही छोड़ दिया गया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है