जमालपुर. राशन कार्ड में गलत नाम को दुरुस्त करने के लिए एक दिव्यांग पिछले कई महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा है. परंतु उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. मामला जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 बड़ी आशिकपुर निवासी शिवनंदन तांती के पुत्र दिव्यांग कल्लू तांती से जुड़ा हुआ है. पीड़ित ने बताया कि उसके राशन कार्ड में उसका नाम कालेश्वर तांती लिख दिया गया है. जबकि उसका वास्तविक नाम उसके आधार कार्ड और वोटर आइडी में कल्लू तांती है. अब जब वह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित अधिकारी के पास गया तो उसे बताया गया कि उसका राशन कार्ड और आधार कार्ड में अलग-अलग नाम है. इसलिए उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकता है. इसको लेकर दिव्यांग पिछले कई महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा है. गुरुवार को दिव्यांग ने प्रखंड कार्यालय के काउंटर पर ही बताया कि जब भी वह काउंटर पर पहुंचता है तो न तो उसकी समस्या का समाधान किया जाता है और न ही इसके लिए कोई मार्गदर्शन दिया जाता है. दिव्यांग ने कहा कि जब एक दिव्यांग के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता है तो सामान्य लोगों के साथ पता नहीं क्या बीतता होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी स्थिति है तो आवेदक उनसे स्वयं आकर मिले. जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है