13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण चिकित्सक संघ को मजबूत बनाये जाने पर चर्चा

भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ जमालपुर इकाई का वार्षिक मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम रविवार को काली पहाड़ी नहर के निकट संपन्न हुआ.

जमालपुर. भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ जमालपुर इकाई का वार्षिक मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम रविवार को काली पहाड़ी नहर के निकट संपन्न हुआ. अध्यक्षता ग्रामीण चिकित्सक पंकज कुमार ने की. इस दौरान संघ को मजबूत बनाए जाने पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रो राजीव नयन, राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव, बबीता भारती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जमालपुर नेत्रालय के डॉ अमन कुमार थे. उन्होंने कहा कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आज विवादों में घिर गया है. कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों की सेवाएं समाज और देश हित में काम किया. जिसे समाज ही नहीं सरकार भी मानती है और उन्हें सम्मान की दृष्टिकोण से देखा जाता है. अंत में प्रखंड एवं जिला इकाई का विस्तार किया गया. मौके पर राम लखन यादव, एफए साबरी, अरुण कुमार, ललितेश झा, सुरेश प्रसाद, सुनील कुमार, परमानंद, मधुबाला, संजय राम, लखन यादव, रामजतन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें