24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मैक पीने को लेकर हुआ था विवाद, सन्नी के कहने पर ही मो. नौशाद ने मारी थी गोली

पुलिस को सूचना मिली कि वह लखीसराय में छिपा हुआ है.

व्यवसायी पुत्र भावेश गोलीकांड का मुख्य शूटर नौशाद उर्फ फाइटर लखीसराय से गिरफ्तार – 22 मई 2024 को भावेश को मारी गयी थी गोली, लंबे इलाज के बाद सुधरी तबीयत

मुंगेर

वासुदेवपुर थाना पुलिस ने व्यवसायी पुत्र 34 वर्षीय भावेश कुमार उर्फ संतोष कुमार को गोली मारकर घायल करने वाले मुख्य शुटर चुरंबा निवासी मो. नौशाद उर्फ नौशिया उर्फ फाइटर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी लखीसराय जिले से किया गया. जिसे सोमवार पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि शहर के व्यवसायी नंदकिशोर पाहुजा के पुत्र भावेश कुमार उर्फ संतोष को अपराधियों ने 22 मई 2024 की अहले सुबह गोली मार दी गयी थी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था. इस कांड में दो आरोपी चुरंबा निवासी मो.शहजाद और सन्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि मुख्य आरोपी चुरंबा निवासी मो. नौशाद घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह लखीसराय में छिपा हुआ है. पुलिस ने रविवार की रात लखीसराय में छापेमारी कर गिरफ्तार कर मुंगेर लाया. छापेमारी में वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

स्मैक पीने के दौरान हुए विवाद में मारी थी गोली

एसडीपीओ सदर ने बताया गिरफ्तार मो.नौशाद ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गोली मारने की बात स्वीकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि सन्नी का भावेश के पास स्मैक का रुपया बकाया था. 22 मई की सुबह करीब 3 बजे स्मैक पीने के दौरान ही सन्नी और भावेश के बीच स्मैक का बकाया पैसा को लेकर विवाद हुआ था. इस बीच सन्नी ने उसे भावेश को गोली मारने को कहा. सन्नी के आदेश पर उसने भावेश पर गोली चला दी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें