नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पर लगा मुहर प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. मौके पर प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. इस बैठक में सशक्त स्थायी समिति ने एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर मुहर लगाया. बैठक में जहां मुख्य बाजार एक नंबर ट्रैफिक से मुर्गियाचक तक सडक के बीच डिवाइड बनाने के प्रस्ताव को पारित किया गया. वहीं सड़क के दोनों किनारे स्टील धातू से बने फ्रेम से बैरिकेडिंग का प्रस्ताव पर सदस्यों ने मुहर लगायी. निगम से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए निविदा के माध्यम से संवेदक चयन का निर्णय लिया गया. इसके लिए शीघ्र ही निविदा प्रकाशित की जायेगी. इसके अलावे ई-टेंडर संख्या 04/23-23 के ग्रुप संख्या 1 के तहत वार्ड 1 से 45 तक सभी नाला, कवर स्लैब की मरम्मति एवं ग्रुप संख्या 2 के तहत सभी वार्ड में सर्मसेबल में असैनिक कार्य की मरम्मति के लिए संवेदक को कार्यावधि विस्तार देने का प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी. वहीं कंपनी गार्डेन में उत्पादित फल एवं निगम क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले सभी शौचालय की बंदोवस्ती सुरक्षित राशि पर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा ट्रांसजेंडरों के कल्याण के लिए जारी एडवाइजरी के अनुपालन करने का निर्णय लिया गया. उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हीरो यादव, इशरत प्रवीण, राजनंदनी देवी, सिटी मैनेजर एहतशाम हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है