22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे संचालक पिस्तौल लेकर पहुंचा गांव, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर में चुआबाग निवासी डीजे संचालक मिथुन कुमार बुधवार की देर शाम हथियार के साथ गांव पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर हथियार सहित पुलिस के हवाले कर दिया.

मुंगेर. मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर में चुआबाग निवासी डीजे संचालक मिथुन कुमार बुधवार की देर शाम हथियार के साथ गांव पहुंच गया. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर हथियार सहित पुलिस के हवाले कर दिया. जब डीजे संचालक ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने पिस्तौल सटा दिया. वहीं ग्रामीणों के कहने पर भगवती स्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो राज खुल गया. जिसके बाद डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जाता है कि चुआबाग निवासी शत्रुघ्न महतो का 25 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार डीजे चलाता है. कर्मा-धर्मा के दिन शिवनगर में उसका डीजे भाड़ा पर लाया गया था. रात में डीजे बंद हो गया तो महिलाओं ने संचालक को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. जिस पर डीजे संचालक भिड़ गया. महिलाओं और गांव वालों ने उसके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने कहा कि मामला शांत करवा कर उसे भाड़े की राशि का भुगतान कर दिया गया था. लेकिन बुधवार की देर शाम वह हथियार लेकर गांव पहुंच गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया और डायल-112 को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो कट्टा सहित डीजे संचालक को सौंप दिया. डीजे संचालक ने थाना पर पहुंचने के बाद पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने देसी पिस्तौल उसे सटा दिया. जिसकी जांच करने पुलिस शिवनगर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भगवती स्थान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसके फुटेज की जांच करेंगे तो सुबकुछ पता चल जायेगा. पुलिस ने जब फुटेज की पड़ताल की तो उसे पिस्तौल के साथ गांव वालों को धमकाते देखा गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि देसी कट्टा के साथ चुआबाग निवासी मिथुन कुमार को पुलिस ने शिवनगर से गिरफ्तार किया. इसको लेकर शिवनगर निवासी माखन महतो के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मिथुन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें