13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनवा टाल में दो गुटों के बीच गोलीबारी, जमीन मालिक को खेती करने से बेदखल का प्रयास

भूमि विवाद में वर्चस्व कायम करने को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र के मैनवा टाल में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.

धरहरा. भूमि विवाद में वर्चस्व कायम करने को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र के मैनवा टाल में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद की है और मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार अमारी के एक किसान की जमीन को एक पक्ष द्वारा जबरन जोत लिया गया. इससे आहत होकर पूर्व के बटाईदार जमीन में लगे फसल का जबरन पटवन करने लगा. इसकी सूचना मिलते ही दूसरा पक्ष किसान की जमीन पर पहुंचे और आपस में भिड़ गये. ग्रामीणों की माने तो अमारी के पीड़ित किसान ने इस संबंध में धरहरा थाना पुलिस को जानकारी दी थी और न्याय की गुहार लगायी थी. फिर भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और दोनों पक्ष जमीन पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. गोलीबारी की घटना फरदा के सुरेंद्र यादव व औड़ाबगीचा गांव के मुन्ना यादव के बीच हुई है. पुलिस ने 15 चक्र गोली चलने की बात कही है और दो खोखा भी बरामद किया है. इधर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं. विदित हो कि धरहरा के टाल क्षेत्र में एक साजिश के तहत खेत की जुताई व फसल को आपराधिक प्रवृति के लोग हड़पना चाह रहे हैं और जमीन मालिकाें को खेत से बेदखल करना चाह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें