प्रतिनिधि, जमालपुर
जमालपुर स्टेशन परिसर में फाउंटेन और बगीचा लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है. बीते दिनों मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के जमालपुर आगमन के बाद से कार्य ने गति पकड़ी है. बताया गया कि पोर्टिको के सामने जहां पहले ऑटो स्टैंड था. उस स्थान पर एक फाउंटेन लगाया जाएगा. इसी कैंपस को बगीचा के रूप में विस्तारित किया जाएगा. इसके लिए कार्य प्रगति पर है. इसे लेकर गड्ढा बनाकर ईंट से चिनाई का काम किया जा रहा है. बताया गया कि इस फाउंटेन के लिए तैयार किये जाने वाले स्थल पर बीच में फव्वारा होगा और पानी के बीच योगासन के विभिन्न मुद्राओं वाली आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इन प्रतिमाओं की संख्या लगभग आधा दर्जन होगी. जमालपुर स्टेशन भवन की बाहरी दीवार पर भी योगासन के विभिन्न आसनों से संबंधित चित्र लगाये जा चुके हैं. योग नगरी मुंगेर जाने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के नाते जमालपुर स्टेशन में भी योग से संबंधित चित्र और प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है.स्टेशन आने वाले रेल यात्रियों का स्वागत करेगा बगीचा
वहीं पहले के वाहन स्टैंड परिसर को पूरी तरह से हरियाली से युक्त कर दिया जाएगा. उक्त स्थल पर बाहर से मिट्टी लाकर बिछायी जा रही है. इसके लिए जेसीबी और ट्रैक्टर का सहारा लिया जा रहा है. बताया गया कि इस परिसर के पश्चिम के तरफ उत्तर से दक्षिण सड़क का निर्माण किया जाएगा, ताकि रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले रेल यात्रियों को सुविधा मिले और स्टेशन पर बगीचे का आनंद उठा सकें. यह कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूरा किया जा रहा है और पहले चरण में इस योजना के अंतर्गत जारी कार्यों को अंतिम रूप देने का समय भी निर्धारित किया गया है. इसको लेकर यहां द्रुत गति से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि करीब दो दशक पहले जमालपुर स्टेशन के पोर्टिको के पश्चिम के तरफ एक बगीचा हुआ करता था. इसे हटाकर वहां फव्वारा लगाया गया, परंतु अमृत भारतीय स्टेशन योजना के अंतर्गत एक बार फिर से फव्वारे को हटाकर वहां बगीचे लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि जमालपुर आगमन पर डीआरएम ने बगीचा के लिए चयनित स्थान पर मिट्टी भरकर वहां घास लगाने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में काम आरंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है