मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार आरडी कॉलेज शेखपुरा में शनिवार को इंटर कॉलेज वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर व कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दिवाकर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. कुलसचिव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का महत्वपूर्ण योगदान है. इससे शारीरिक क्षमता और उर्जा बनी रहती है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज द्वारा टूर्नामेंट का सफल आयोजन सभी शिक्षकों व कर्मियों के सहयोग का नतीजा है. खिलाड़ियों का जीवन विद्यार्थियों के जीवन ही है. इसमें एकाग्रता और धैर्य की आवश्यकता होती है. प्राचार्य ने बताया कि इंटर कॉलेज वॉलीबाल टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों की टीम ने भाग लिया. इसमें आरडी कॉलेज, शेखपुरा, आरडी एंड डीजे, मुंगेर, एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर तथा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर की टीम ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर तथा एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर टीम के बीच खेला गया. इसमें एचएस कॉलेज की टीम 24 प्वाइंट के साथ विजयी हुई. जबकि आरडी एंड डीजे कॉलेज 21 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही. मौके पर डॉ नवलता, डॉ अभिषेक कुमार पांडेय, डॉ योगेंद्र, डॉ सुस्मिता सोनी, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ विनोद कुमार, डॉ अजीत कुमार गौतम, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ आनंद कंदाचार्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है