– फरार बिट्टू तांती की मां के बयान पर कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज, कुख्यात पवन मंडल सहित तीन नामजद
मुंगेर———————–
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार ठठेरी मोहल्ला में एक जमीन पर कब्जा को लेकर हुई गोलीबारी के बाद दो पक्षों में तनाव बढ़ गया है. जिसके कारण कभी भी इस क्षेत्र में गैंगवार में खूनी संघर्ष हो सकती है. हालांकि पुलिस इस पर पैनी नजर रखे हुए है. इधर गोलीबारी को लेकर मकससपुर निवासी बिट्टू तांती की मां ललिता देवी के बयान पर कासिम बाजार थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.कुख्यात पवन मंडल सहित तीन नामजद
प्राथमिकी में ललिता देवी ने कहा है कि उसका बेटा बिट्टू कुमार फौजदारी बाजार ठठेरी मोहल्ला में 10 नवंबर रविवार को मजदूर से काम करवा रहा था. तभी लाल अपाची से तीन अज्ञात नकाबपोश आया और मेरे बेटे पर गोलीबारी करने लगा. 5 -6 गोली चलाया. जिसका वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है. गोली की आवाज सुनकर मेरा बेटा जान बचाने की खातिर छुपते-छिपाते भागा और थानाध्यक्ष को फोन कर जानलेवा हमला होने की सूचना दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. मुझे संदेह है कि भाड़े के शूटर से कुख्यात अपराधी पवन मंडल द्वारा घटना को अंजाम दिलवाया गया. उसने कहा कि मेरे पुत्र के दोस्त मंजीत मंडल दोहरे हत्याकांड में भी पवन मंडल नामजद है. मुझे शंका है कि पवन मंडल द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से मेरे पुत्र की हत्या करवाना चाहता है.गैंगवार में खूनी संघर्ष की बढ़ी संभावना
विदित हो कि कुख्यात पवन मंडल का कभी बिट्टू तांती राइट हैंड हुआ करता था. पिछले कुछ वर्ष से बिट्टू ने पवन का साथ छोड़ कर मंजीत मंडल व कुछ अन्य जमीन कारोबारी से हाथ मिला कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री का काम शुरू किया. इसी दौरान पवन मंडल ने मंजीत मंडल की हत्या शूटरों से करवा दी. बावजूद बिट्टू डरा नहीं और उस क्षेत्र में जमीन का कारोबार करने लगा. जब उसने फौजदारी बाजार ठठेरी टोला में पटना में रहने वाले एक व्यक्ति का छह कट्टा जमीन प्लाटिंग के लिए लिया तो पवन मंडल व उसके गुर्गे सक्रिय हो गये. 10 नवंबर को बिट्टू तांती उस जमीन पर बने खंडरनुमा मकान को जेसीबी से ध्वस्त करवा रहा था तो अपराधियों ने उस पर गोलीबारी कर दी.कहती है थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गोलीबारी को लेकर बिट्टू कुमार की मां ललिता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कुख्यात अपराधी पवन मंडल सहित तीन को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि एक मामले में बिट्टू तांती भी फरार चल रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है