22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य संकाय में हुआ इंडक्शन मीट

आरडी एंड डीजे कालेज के विज्ञान भवन स्थित एलटी-1 में सोमवार को वाणिज्य विभाग की ओर से सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नये विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोअन किया गया.

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कालेज के विज्ञान भवन स्थित एलटी-1 में सोमवार को वाणिज्य विभाग की ओर से सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के नये विद्यार्थियों के लिये इंडक्शन मीट का आयोअन किया गया. आरंभ में शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच आपसी परिचय हुआ. इसके बाद एकेडमिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा. सुनील कुमार गुप्ता ने नवनामांकित विद्यार्थियों को सीबीसीएस आधारित दो वर्षीय स्नातकोत्तर कोर्स व आंतरिक परीक्षा प्रारूप से संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति व यूनिफार्म अनिवार्य है. सहायक प्राध्यापक डा. अनीश अहमद ने सेमेस्टर-1 के पाठ्यक्रम, कक्षा संचालन की समयावधि आदि से विद्यार्थियों को अवगत कराया. साथ ही विद्यार्थियों को खेल, एनएसएस और एनसीसी में सहभागिता के लिए प्रेरित किया. सहायक प्राध्यापक डॉ. मुनींद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए करियर परामर्श तथा ब्लैंडेड लर्निंग की भूमिका का वर्णन किया. प्राचार्य डा. प्रभात कुमार ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि सफलता के लिए अनुशासन व नैतिकता का अनुपालन नितांत आवश्यक है. मौके पर राजीव, रिया रामुका, स्वाति, खुशी, प्रियंका, बुलबुल, कुसुम, निशा, मुस्कान नीतीश, गौरव, भाव्या, कोमल, प्रेरणा, पूजा, राखी, अंकित, आदित्य, आदिति, नेहा, कंचन, दिव्या, योगेश आदि मौजूद थे.

एमयू के दो शोधार्थियों ने पटना में दिया

व्याख्यान

मुंगेर. पटना विश्वविद्यालय के पटना कालेज संस्कृत विभाग व प्रज्ञा प्रवाह (चिति) बिहार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में आरडी एंड डीजे कालेज मुंगेर के संस्कृत विभाग के पूर्व छात्र केशव कुमार झा व अनंत कुमार मिश्र ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. इस क्रम में केशव कुमार झा ने रामायण में वर्णित विवादित संदर्भों का प्रमाणिक परीक्षण विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया. केशव ने बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस की चौपाई पर दिए गए उस बयान पर शोध किया, जिस पर काफी विवाद हुुआ था. दूसरी ओर अनंत कुमार मिश्र ने रामराज्य का विश्लेषण विषय पर शोध पत्र वाचन किया. इसके लिए पटना कालेज के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष ने दोनों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. आरडी एंड डीजे कालेज के संस्कृत विभाग के डा. कृपाशंकर पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के तथा समापन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें