16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड के बीच गरीबों को दिया गया जींस, शर्ट, साड़ी, शॉल व स्वेटर

कड़ाके की ठंड के बीच प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा व ऋषिकुंड हाॅल्ट के समीप रेलवे किनारे गुजर-बसर करने वाले कटाव पीड़ितों को आजाद हिंद सामाजिक संगठन द्वारा शुक्रवार को वस्त्र उपलब्ध कराया गया.

बरियारपुर. कड़ाके की ठंड के बीच प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव उभ्भीवनवर्षा व ऋषिकुंड हाॅल्ट के समीप रेलवे किनारे गुजर-बसर करने वाले कटाव पीड़ितों को आजाद हिंद सामाजिक संगठन द्वारा शुक्रवार को वस्त्र उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के संस्थापक मोहित चौधरी ने किया. रामदिलीप पासवान व पीयूष चौधरी ने बताया कि लगभग 250 बच्चे, महिलाओं व पुरुषों के बीच जींस, शर्ट, स्वेटर, शॉल व साड़ी का वितरण किया गया. विशु शॉप के फाउंडर विशाल कुमार ने बताया कि यह संगठन पिछले कई वर्षों से जरूरतमंद गांव में लगातार वस्त्रों का वितरण करते आ रही है और आगे भी जारी रहेगा. मौके पर अंजनी कुमार चौधरी, अभय किशन, यशवंत कुमार गौरव, ग्रामीण शंभू हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें