राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस संगोष्ठी का आयोजन, प्रतिनिधि, मुंगेर. राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर शनिवार को संग्रहालय सभागार में सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने की. इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद की ओर से निर्धारित विषय मीडिया में बदलाव पर लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया. डीएम ने कहा कि पत्रकारिता समाज में चेतना जगाने का माध्यम है. इसके माध्यम से लोगों को समाज के अंदर चल रही चर्चा तथा उसके भावों को प्रदर्शित किया जाता है. हालांकि, वर्तमान समय में मीडिया के काॅरपोरेट रूप लेने से व्यवसाय को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन इसका केंद्र बिंदू समाज ही है. मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत विचारों को पढ़कर जनता अपना मत बनाती है. इसका समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है. विगत एक दशक में प्रिंट मीडिया में अधिक बदलाव नजर नहीं आया है. पत्रकार अवधेश कुमार ने कहा कि विगत दो दशकों के दौरान मीडिया के क्षेत्र में कई बदलाव आया है. जैसे-जैसे संचार के माध्यम का विकास होता गया, मीडिया क्षेत्र में उसी के अनुरूप बदलाव आता गया. वर्तमान समय में संचार का माध्यम इतना सुगम हो गया है कि हमारी हर छोटी-बड़ी तथा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की खबरों तक तुरंत पहुंच हो जाती है. कार्यक्रम में पत्रकार मधुसूदन आत्मीय, त्रिपुरारी कुमार मिश्रा, नवीन कुमार झा, मनीष कुमार, सुनील कुमार सोलंकी सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है