16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायिक व विभागीय पदाधिकारियों ने की बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को

मुंगेर आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन मेें न्यायिक पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की अलग-अलग बैठक हुई. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने की. उन्होंने कहा इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा होना चाहिए. इसके लिए पूर्व से सभी तैयारी पूरी कर ली जाय. बैठक में मौजूद मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी, सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी मुंसिफ, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी मौजूद थे. इधर वन पदाधिकारी, जिला दूरसंचार पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, माप- ताैल पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक नोटिस निर्गत करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा सुलहनिय वादों का निपटारा इस लोकअदालत में हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें