मृतका के पति के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी, 13 नामजद, प्रतिनिधि, मुंगेर. वासुदेवपुर थाना पुलिस ने कंचन देवी हत्याकांड में दो नामजद पंकज कुमार व विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि इस कांड के अन्य 11 फरार आरापितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतका के पति बेचन महतो के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही 13 लोगों को नामजद किया गया है. बेचन महतो ने आवेदन में कहा कि पंकज से उसके बेटे ने मोबाइल देखने के लिए लिया था. जिसके बाद पंकज ने मेरे बेटे पर मोबाइल के बैक कवर से 400 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया. इसमें दोनों के बीच मारपीट हुई. बाद में पंकज सहित अन्य ने उसके घर पर हमला कर दिया. इसमें मेरी पत्नी कंचन देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. इसी दौरान पुलिस ने उमेशनगर चंडीस्थान से मुख्य आरोपित पंकज और एक अन्य नामजद विशाल कुमार को शनिवार की रात गिरफ्तार किया. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है