22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह के पास हैं एनपी बोर पिस्टल व एनपी बोर राइफल

11.83 करोड़ जमीन के हैं मालिक

मुंगेर. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जहां 11.83 करोड़ रुपये की जमीन के मालिक हैं. वहीं वे हथियार भी रखते हैं. उनके पास एनपी बोर की एक पिस्टल और एनपी बोर की ही एक राइफल भी है. ललन सिंह के पास कैश व बैंक सेविंग मिलाकर कुल 62.30 लाख रुपये हैं. हालांकि ललन सिंह की पत्नी रेणु देवी सोने व चांदी के जेवरों के मामले में अपने पति से काफी अमीर हैं. ललन सिंह के पास जहां 6.40 लाख के सोने व चांदी के जेवर हैं, वहीं उनकी पत्नी रेणु देवी के पास 34.93 लाख के सोने व चांदी के जेवरात हैं.

ललन सिंह के पास 1.04 करोड़ व उनकी पत्नी के पास 45.47 लाख

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 1.04 करोड़ की संपत्ति है. उनकी पत्नी रेणु देवी के पास कैश, बैंक में सेविंग, जेवर और गाड़ी मिलाकर कुल 45.47 लाख की संपत्ति है. ललन सिंह के पास 6,93,485 रुपये कैश है, जबकि स्टेट बैंक पार्लियामेंट हाउस शाखा में 11,14,559.50 रुपये, बेली रोड शाखा में 10,99,406 रुपये है. वहीं एचडीएफसी के एग्जीविशन रोड शाखा में 21,95,486 तथा मुंगेर एचडीएफसी बैंक शाखा में 11 हजार रुपये हैं. पंजाब नेशनल बैंक बोरिंग रोड पटना शाखा में 11,16,688 रुपये हैं. इसके अतिरिक्त उनके पास एक इनोवा क्रिस्टा 2.8 जेड गाड़ी है, जिसकी कीमत 27,04,506 रुपये है. उनकी पत्नी रेणु देवी के पास कुल 33,200 रुपये कैश हैं. वहीं उनके बेली रोड केनरा बैंक शाखा में 1,63,531 रुपये और उसी बैंक में 8,57,835 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है, जबकि उनकी पत्नी के पास कोई कार नहीं है.

ललन से अधिक जेवर हैं उनकी पत्नी के पास

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास जहां कुल 6,40,000 रुपये के सोने, चांदी व पन्ना के जेवर हैं. वहीं उनकी पत्नी रेणु देवी के पास 50 तोला सोना और चार किलोग्राम चांदी के जेवर हैं, जिसकी कुल कीमत 34 लाख 93 हजार है. इसके अतिरिक्त ललन सिंह के पास एक एनपी बोर पिस्टल और एक एनपी बोर राइफल समेत घर के अन्य उपकरणों को मिलाकर कुल 9 लाख 9 हजार 81 रुपये का सामान है.

जमीनदार भी हैं ललन सिंह

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जमीन के मामले में भी अपनी पत्नी से अधिक अमीर हैं. ललन सिंह के पास कृषि, गैर कृषि समेत कमर्शियल बिल्डिंग मिलाकर कुल 11 करोड़ 83 लाख 19 हजार की संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 48 लाख 78 हजार रुपये की आवासीय बिल्डिंग है. इसमें ललन सिंह के पास कुल 78 लाख 25 हजार रुपये की कृषि जमीन है. जबकि 3 लाख 55 हजार की गैर कृषि जमीन है. वहीं उनके पास 4 करोड़ 3 लाख 27 हजार रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग है. जबकि शेष आवासीय बिल्डिंग है. हालांकि ललन सिंह पर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी रेणु देवी पर केनरा बैंक हाउसिंग लोन का कुल 10 लाख 27 हजार 630 रुपये का कर्ज है, जबकि दोनों ही पर कोई भी सरकारी ड्यूज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें