21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल इंजन कारखाना में हर्षोल्लास के साथ मनी विश्वकर्मा पूजा, लगी रही भीड़

जमालपुर स्थित रेलवे के विभिन्न संस्थाओं में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी.

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर स्थित रेलवे के विभिन्न संस्थाओं में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य आकर्षण रेल इंजन कारखाना जमालपुर रहा. जहां करीब दर्जनों शॉप और अनुभाग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी. वहीं कई शॉप में मूर्ति स्थापना स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कारखाना प्रबंधन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कारखाना गेट संख्या एक के निकट कंट्रोल रूम बनाया गया था. वहीं सोमवार को लगातार बूंदाबांदी होने के बावजूद विश्वकर्मा पूजा के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा.

हजारों की संख्या में दूर दराज के लोग पहुंचे रेल इंजन कारखाना

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में पूरे देश से अलग 16 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है. रेल इंजन कारखाना भारी भीड़ दिखी. जहां न केवल रेलकर्मी और उनके परिजन, बल्कि अन्य लोग भी दूर दराज के क्षेत्र से यहां पहुंचे थे. मुंगेर जिला के बाहर के लोग भी विश्वकर्मा पूजा समारोह देखने रेल इंजन कारखाना पहुंचे थे. इसके कारण अल्बर्ट रोड के तीनबटीया से वर्कशॉप रोड के दोनों और दुकानें लगी हुई थी. भीड़ का आलम यह था कि बारिश के बावजूद उन्हें नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

कई शॉप में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

विश्वकर्मा पूजा समारोह को लेकर रेल कारखाना परिसर में हर्ष उल्लास और उमंग का माहौल बना था. जहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ बनी रही. क्रेन शॉप, डब्ल्यूसीएस, टीपीटी, डब्ल्यूआरएस एक और डब्ल्यूआरएस 2 तथा कैशनब बोगी शॉप सहित अन्य अनुभाग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. जहां वैदिक मंत्र उच्चारण और पूरे रीति रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा पूजा संपन्न कराई गयी. कई शॉप में सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए गए. जहां कारखाना घूमने वाले लोगों ने रख कर कार्यक्रम का आनंद उठाया.

छोटी पुल के बंद रहने के कारण दर्शनार्थियों को हुई परेशानी

वैसे तो विश्वकर्मा पूजा समारोह को लेकर कारखाना संख्या एक और गेट संख्या 6 से लोगों का समूह कारखाना परिसर में प्रवेश करते रहे. परंतु रेलवे की छोटी पुल बंद रहने के कारण लोगों को जुबली बेल रेलवे पुल होकर पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए कारखाना पहुंचना पड़ा. इसमें उन्हें लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी. कई लोग किऊल जमालपुर लोकल और खगड़िया बेगूसराय से ट्रेन से विश्वकर्मा पूजा घूमने जमालपुर पहुंचे थे. इन लोगों ने बताया कि यदि छोटी पुल चालू रहती तो हुए लोग टाउन सप्लाई होते हुए तुरंत ही कारखाना गेट पहुंच जाते. उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत छोटी पुल को बंद कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें