12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या, हिरासत में पति

ससुरालवाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी मायके वाले पुलिस लेकर पहुंच गये.

मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के वारिश टोला नौवागढ़ी में रविवार की रात 28 वर्षीया विवाहिता संदना कुमारी की ससुराल वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह उसके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी, तभी मायकेवाले पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने जहां शव को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं मृतका के पति इंद्रदेव यादव को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि रविवार की रात इंद्रदेव यादव और उसकी पत्नी संदना कुमारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद ससुरालवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें उसकी मौत हो गयी. ससुरालवाले संदना के शव को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने संदना की मौत की सूचना उसके मायकेवालों को दे दी. सूचना मिलते ही भागलपुर के कोइलीखुटहा गांव से मृतका का परिवार सोमवार की सुबह नयारामनगर थाना पुलिस को साथ लेकर इंद्रदेव यादव के घर आ धमका. मायकेवालों ने बताया कि संदना की पीट-पीट कर हत्या की गयी है, क्योंकि उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. मृतका के मौसा वरूण यादव ने बताया कि भागलपुर के काेइली खुटहा गांव निवासी स्व. नित्यानंद यादव की बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व इंद्रदेव यादव से हुई थी, जो वाहन चालक का काम करता है. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. कई बार सामाजिक स्तर पर समझौता हुआ था. शादी के डेढ़ वर्ष बाद संदना ने एक पुत्र को जन्म दिया. बावजूद ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करना नहीं छोड़े. सोमवार की अहले सुबह उन लोगों को सूचना मिली कि संदना की मौत हो गयी है और ससुराल वाले उसका जल्दबाजी में दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद हमलोग यहां पहुंचे. शरीर पर जख्म देखने के बाद पता चला कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गयी है. नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मृतका के मायकेवालों की सूचना पर पुलिस इंद्रदेव यादव के वारिशटोला स्थित घर पर पहुंची. वहां पर मायकेवाले ससुराल वालों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतका के पति को हिरासत में रखा गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें