20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 नवंबर को होगा शहीद की प्रतिमा का अनावरण

अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामफल मंडल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 23 नवंबर को मिर्जाचक गांव में किया जायेगा.

हवेली खड़गपुर. अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामफल मंडल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 23 नवंबर को मिर्जाचक गांव में किया जायेगा. महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा स्थापना से जुड़े कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा के लिए गुरुवार को डंगरी बिलिया खरवा दुर्गा स्थान मैदान में विशेष रूप से जानकारी दी जायेगी. जो प्रदेश अध्य़क्ष बलराम मंडल देंगे.

मारपीट व फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज

हवेली खड़गपुर. प्रखंड थाना क्षेत्र के छोटी मुढ़ेरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज, मारपीट और फायरिंग करने के मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर छोटी मुढ़ेरी गांव निवासी रामविलास पासवान के पुत्र आशीष कुमार पासवान ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में उसने बताया कि बड़ी मुढ़ेरी गांव निवासी महेंद्र सिंह, गौतम सिंह, बबलू सिंह, सूरज कुमार, अंकित कुमार तथा बिट्टू कुमार हथियार लेकर उसके घर में घुस गया व जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट किया. साथ ही घर के सामने फायरिंग भी किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में मारपीट

हवेली खड़गपुर. प्रखंड थाना क्षेत्र के रमनकाबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से नरेंद्र कुमार उर्फ नरेश साह ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि खेत में जानवर के द्वारा फसल चर जाने को लेकर मारपीट का आवेदन दिया गया है. इसमें कुणाल कुमार, प्रभास कुमार, अमित साह, रामानुज साह तथा सरिता देवी के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें