मृतक युवक बेगूसरा जिले के मल्हीपुर गांव का था रहने वाला, मोटर साइकिल से जा रहा था ननिहाल
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-पटना मुख्य मार्ग कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दोमंठा गंगा घाट के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी 22 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई. मौत की सूचना पर मृतक केे परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी कपिलदेव महतो का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार मोटर साइकिल से मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड अपने ननिहाल जा रहा था. जब वह दोमंठा गंगा घाट के समीप पहुंचा कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया. वह सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जब स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे तो रोहित ने मोबाइल नंबर बताया. मोबाइल नंबर से रोहित के बड़े भाई साधु महतो को दुर्घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद साधु महतो ने शिवकुंड स्थित ननिहाल में पप्पू महतो के यहां फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पप्पू महतो के परिवार के लोग घटनास्थल दोमंठा पहुंचे. जहां रोहित कुमार गंभीर अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था, जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त थी. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही रोहित की मौत हो गयी. अस्तपाल पहुंचे परिजनेां का रो-रो कर बुरा हाल था.दो दिन बाद उसके लिए लड़की देखने जाने वाले थे परिजन
सदर अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया रोहित राजस्थान में मजदूरी करता था. जो छठ पर्व में गांव आया था. बुधवार को वह मोटर साइकिल से ननिहाल शिवकुंड जाने के लिए निकला था. अपराह्न 2 बजे उसके दुर्घटना की सूचना उनलोगों को मिली. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को इसके लिए लड़की देखने के लिए परिजन नवगछिया जाने वाले थे. मृतक दो भाई और दो बहन में सबसे सेे छोटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है