21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कारण एमयू ने अगले आदेश तक स्थगित किया स्नातक की परीक्षाएं

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में बाढ़ के कारण हो रही परेशानियों को लेकर स्नातक सत्र की परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.

स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी व स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के लिये बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने पर नयी तिथि होगी घोषित, सोमवार को स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों के पेपर-4 की नहीं होगी परीक्षा. प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में बाढ़ के कारण हो रही परेशानियों को लेकर स्नातक सत्र की परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. वहीं बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने पर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को लेकर नयी तिथि घोषित की जायेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि एमयू के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में वर्तमान में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिये केंद्र पर ससमय पहुंचना मुश्किल है. इसे लेकर छात्रहित को देखते हुए कुलपति के आदेशानुसार सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी तथा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स व सब्सीडियरी विषयों के परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने पर स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी तथा स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स के शेष विषयों तथा सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा के लिये नयी तिथि घोषित की जायेगी. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.

पूर्व में हो चुकी परीक्षा नहीं हुई है स्थगित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-2 ऑनर्स विषयों के तीन दिन की परीक्षा ली जा चुकी है. जिसे स्थगित नहीं किया गया है. जबकि उक्त सत्र के ऑनर्स विषयों की सोमवार से होने वाले परीक्षा तथा स्नातक पार्ट-1 व 2 के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा को ही स्थगित किया गया है. बता दें कि एमयू द्वारा 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों के तीन दिन की परीक्षा ली गयी है. जबकि सोमवार को होने वाले ग्रुप-ए और बी के पेपर-4 सहित अन्य सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें