19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू अब अपने विद्यार्थियों को एआइ, वेब डिजाइनिंग सहित कई रोजगार पाठ्क्रम की पढ़ाई करायेगा उपलब्ध

मुंगेर विश्वविद्यालय अब जल्द ही अपने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट तथा डिजिटल मार्केटिंग जैसे रोजगार युक्त शिक्षा देगा.

दिल्ली की एजेंसी के साथ एमयू ने किया एमओयू, एजेंसी विद्यार्थियों को देगी ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा

कोर्स में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा प्लेसमेंट का मौका

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय अब जल्द ही अपने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट तथा डिजिटल मार्केटिंग जैसे रोजगार युक्त शिक्षा देगा. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा दिल्ली की कंपनी विजनेस डिजिटल एकेडमी के साथ एमओयू किया गया है. इसमें एजेंसी ऑनलाइन माध्यम से एमयू के विद्यार्थियों को कई प्रकार के कोर्स की सुविधा देगी. इसमें 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एजेंसी प्लेसमेंट का मौका भी उपलब्ध करायेगी. शनिवार को कुलसचिव कार्यालय में इसे लेकर एजेंसी के प्रतिनिधि शिवांशु कुमार तथा दिनकर कुमार ठाकुर के साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बैठक की. जहां उनके साथ परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, एमयू के प्लेसमेंट सेल अधिकारी सह ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवासी, नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार मौजूद थे. इस दौरान एजेंसी के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एमओयू किया गया. साथ ही एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ रोजगारयुक्त कोर्स को लेकर चर्चा भी की गयी.

कई प्रकार के कोर्स की होगी पढ़ाई

बताया गया कि एजेंसी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कई प्रकार के रोजगारयुक्त कोर्स कराये जायेंगे. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्किल डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग सहित कई कोर्स कराये जायेंगे. हालांकि, इसके लिये एजेंसी द्वारा न्यूनतम 1500 रुपये तथा अधिकतम 4000 हजार रुपये का शुल्क लिया जायेगा. इसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते है. कोर्स का सभी प्रारूप एजेंसी द्वारा नामांकन के समय विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों को मिलेगा प्लेसमेंट का मौका

विश्वविद्यालय और एजेंसी के बीच हुए एमओयू के अनुसार किसी भी कोर्स में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एजेंसी द्वारा प्लेसमेंट का मौका उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें विद्यार्थी अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी पा सकेंगे. वहीं 70 से 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को एजेंसी दोबारा फ्री में कोर्स करने का मौका देगी. इससे विद्यार्थी कोर्स में बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे.

कहते हैं कुलसचिव

कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि एजेंसी के साथ एमओयू किया गया है. इस प्रकार के कोर्स से विद्यार्थियों को रोजगार में फायदा मिलेगा. वहीं कोर्स में बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यार्थी को नौकरी का अवसर भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें