13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : 8 वर्ष में 1163 मकान निर्माण स्वीकृत, बने सिर्फ 404

आवास मद में निगम के खाते में 3.60 करोड़ से अधिक रुपये पड़े हैं. विभिन्न कारणों से 305 स्वीकृत मकान सरेंडर कर दिये गये. पिछले आठ वर्षों में स्वीकृत 1163 में से सिर्फ 404 मकान बने हैं.

Munger News : मुंगेर. मुंगेर नगर निगम में बेघरों को घर उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना काफी पीछे चल रही है. वर्ष 2016 से 2023 तक में निगम ने कुल 1163 मकान बनाने के लिए स्वीकृति देते हुए कार्यादेश जारी किया था. लेकिन अब तक मात्र 404 घरों का ही निर्माण कार्य पूर्ण हो सका. जबकि 305 स्वीकृत मकान मुंगेर नगर निगम ने सरेंडर कर दिया. दूसरी ओर गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

आठ वर्ष में मात्र 404 आवास ही बने

निगम से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 से वित्तीय वर्ष 2022-23 तक 1163 लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए किया गया था. आवास निर्माण के लिए कार्यादेश भी दे दिया गया. लेकिन आवास बनाने के प्रति लाभुकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाया. इस कारण अब तक मात्र 404 आवास ही पूर्ण निर्माण हो सका. जबकि अब भी 759 आवास का निर्माण अधूरा पड़ाहै.

305 मकानों को नगर निगम ने किया सरेंडर

मुंगेर नगर निगम ने कुल 1468 लाभुकों का इन आठ वर्षों में चयन किया. लेकिन चयनित लाभुकों में से 305 मकानों को सरेंडर कर दिया. बताया गया कि जिन 305 मकानों को सरेंडर किया गया है, उसमें ऐसे लाभुक शामिल हैं जो आवास बनाना नहीं चाहते थे अथवा जिनके पास अपना पक्का का मकान था. इतना ही नहीं इसमें अधिकांश लाभुक ऐसे हैं जिनके पास अपना जमीन ही घर बनाने के लिए नहीं है. यही कारण है कि निगम ने 305 मकानों को स्वीकृति देने के बाद सरेंडर कर दिया.

निगम के खाते में पड़े हैं 3.60 करोड़ रुपये

आवास निर्माण के लिए मुंगेर नगर निगम को बड़ी राशि दी गयी थी. अब भी निगम के खाते में 3 करोड़ 60 लाख 56 हजार 804 रुपये पड़ेहैं. 15 मई से 29 मई के बीच नगर निगम ने 52 लाभुकों के खाते में 20 लाख 10 हजार रुपये भेजे. जबकि 152 लाभुकों की फाइल प्रक्रियाधीन है, जिनका शीघ्र भुगतान किया जायेगा. इन 152 लाभुकों में प्रथम किस्त के लिए 5, द्वितीय किस्त के लिए 34, तृतीय किस्त के लिए 55 एवं चतुर्थ किस्त के लिए 50 लाभुक शामिल हैं. विदित हो कि पीएम शहरी आवास योजना के तहत प्रथम किस्त में 50 हजार, द्वितीय किस्त में 1 लाख, तृतीय किस्त में 20 हजार और चतुर्थ किस्त में 30 हजार, यानी कुल 2 लाख रुपये दिये जाते हैं.

संयुक्त सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य में लाएं तेजी

नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने गुरुवार को नगर आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि आवास की पूर्णता के मामले में मुंगेर नगर निगम पीछे है. इसलिए आवास निर्माण कार्य में तेजी लायें.

कहते हैं नगर आयुक्त

आवास निर्माण में मुंगेर नगर निगम की स्थिति अच्छी है. 1468 स्वीकृति में से किसी न किसी कारणवश 305 मकानों को सरेंडर करना पड़ा. शेष बचे 1163 स्वीकृत मकान निर्माण के लिए कार्यादेश जारी कर दिया है. अब तक 404 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष बचे आवास निर्माण के लिए लाभुकों से संपर्क कर आवास पूर्ण करने के लिए कहा जा रहा है.
-निखिल धनराज, नगर आयुक्त

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की मुंगेर में क्या है स्थिति

वित्तीय वर्ष कार्यादेश पूर्ण आवास शेष बचे आवास

फेज-1 2015-16 271 200 71

फेज-2 2018-19 503 163 340

फेज -3 2022-23 389 41 348

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें