मुंगेर. विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को क्षेत्रीय कार्यालय स्थित एआरटी सेंटर से जागरूकता रैली निकाली. इसे संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एआरटी सेंटर से निकली जागरूकता रैली में शामिल लाेगों ने ट्रैफिक नंबर 1 तक धूम-धूम कर एड्स तथा इससे बचाव के प्रति जागरूक किया. इसमें एएनएम स्कूल की छात्राएं तथा एड्स नियंत्रण विभाग के कर्मी शामिल थे. संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि एड्स या एचआईवी मुख्यत: तीन कारणों से होता है. इसमें असुरक्षित यौन संबंध, एड्स संक्रमित मरीजों का ब्लड दूसरे मरीजों को चढ़ाने तथा नशे के आदी वैसे लोग, जो एक ही इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. उनमें एड्स की आशंका सबसे अधिक होती है. एड्स हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है. ऐसे में जागरूकता ही एड्स से बचाव का एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि समुचित दवा के सेवन से एड्स पीड़ित मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं. इसके लिये मुंगेर एआरटी सेंटर में काउंसेलिंग, जांच तथा दवा की सुविधा मरीजों को दी जा रही है. एड्स छूने, साथ खाने से नहीं फैलता है, इसलिये इसे लेकर भेदभाव नहीं करना चाहिये. मौके पर आईसीटी के परामर्शी आदित्य राज, एसटीडी परामर्शी स्वाति कुमारी, पीपीटीसीट परामर्शी कुमारी रश्मि, एआरटी सेंटर परामर्शी अमृता सिंह, प्रयोगशाला प्राविधिक प्रियांशु शेखर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है