मुंगेर. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने शनिवार की देर शाम सदर अस्पताल में संचालित भव्या एप से संबंधित कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने भव्या तथा आभा आइडी कार्ड सहित आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन सहित सभी चिकित्सक, वार्ड इंचार्ज तथा डाटा ऑपरेटर जुड़े थे. सिविल सर्जन ने सबसे पहले ओपीडी सहित सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भव्या एप के तहत मरीजों की काटी जाने वाली पर्ची और उसमें मरीजों के सभी डाटा को अपलोड किये जाने की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के केवल ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में ही मरीजों की पर्ची काटी जाती है, जिसे पूरी तरह ऑनलाइन ही किया जाना है. जबकि वार्ड, पैथोलॉजी सहित सभी जगहों पर मरीजों का मेडिकल डाटा भव्या एप पर अपलोड करते हुए ही कार्य किया जाना है. इसके अतिरिक्त उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजों के आभा कार्ड निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. वहीं सिविल सर्जन ने 20 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा भी की. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन 30 प्रतिशत मरीजों के आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना है. साथ ही इस दौरान विशेष रूप से 70 या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है