डीएम ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश मुंगेर. जिला परिषद कार्यालय के निकट बन रहे पंचायत संसाधन केंद्र का सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की तथा 15 दिनों के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह भी थे. डीएम ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरियों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों/कर्मियों के क्षमतावर्द्धन व प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण जिला परिषद के परिसर में किया जा रहा है. वर्तमान में प्रशिक्षण का कार्य जिला पंचायत शाखा कार्यालय में स्थित अस्थाई जिला पंचायत संसाधन केंद्र में किया जा रहा है. इस भवन के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से संबंधित सभी प्रशिक्षण आदि का आयोजन उक्त भवन में ही संपन्न कराया जाएगा. जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उपयोग त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के साथ जिले के अन्य विभागों द्वारा प्रशिक्षण संस्थान के रूप में भी किया जा सकेगा. साथ ही केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, आरजीएसए अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों एवं पंचायती राज विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारीयों को विभिन्न विषयों यथा ई-ग्राम स्वराज ऑडिट ऑनलाइन, पीएफएमएस, एलएसजीडी, पीडीपी आदि पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है