18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज के पूर्व विधायक का निधन

राजनीतिक जगत में शोक

तारापुर. मुंगेर जिला के सिसुआ गांव निवासी सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान का रविवार की रात बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. उन्होंने मुखिया से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और सहकारिता बैंक के निदेशक, रेलवे के डीआरयूसीसी, जेडआरयूसीसी सदस्य और सुल्तानगंज के विधायक पद पर रह कर जीवन पर्यंत गरीबों, पिछड़ों, दलितों की सेवा की. उनके निधन पर मुंगेर जिले के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

घर पर लगी रही भीड़, दी श्रद्धांजलि

सोमवार की सुबह जब उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया तो मुंगेर एवं भागलपुर जिले के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी, समाजसेवी ई रोहित चौधरी, जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार, राजद नेता शैलेश कुमार उर्फ मंटू यादव, लोजपा (रा) के नेता मिथिलेश सिंह, रविंद्र पासवान, कैलाश भगत, चंदर सिंह राकेश सहित अन्य दल के नेताओं व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पहुंच कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. दिवंगत विधायक के पुत्र सुदर्शन पासवान ने बताया कि वे खगड़िया अपनी बेटी के घर गये थे. रविवार की रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें आनन फानन में बेगुसराय ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 2000 से 2005 तक समता पार्टी से सुल्तानगंज के विधायक रहे. सियासत ही नहीं समाजसेवा में भी उनकी अलग पहचान थी. वे अपने पीछे चार पुत्र, तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें