संग्रामपुर. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग व बुनियाद केंद्र मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ अनीश रंजन एवं प्रबंधक नाजनीन परवीन ने छह दिव्यांगजनों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसमें राम सुन्दर, बबलू कुमार सिंह, संजय पंडित, विजय कुमार, लाल मोहन व चंदन कुमार सम्मानित हुए. इसके उपरांत प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय कुसमार, संग्रामपुर व कॉलोनी के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. निबंध में स्वाति प्रथम, अंकुश कुमार द्वितीय एवं श्वेता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जबकि चित्रकला में रेशमी कुमारी, रियांश कुमार, प्रिया कुमारी एवं स्लोगन में मनीष कुमार, राधिका कुमारी व कविता कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं बीडीओ ने कहा कि पूर्व में दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा की अलग व्यवस्था थी. इससे दिव्यांगजन खुद को कटा महसूस करते थे. अब समावेशी शिक्षा के तहत सभी छात्र-छात्राओं के साथ दिव्यांग छात्र-छात्रा भी एक साथ बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दिव्यांगजनों को अब हीन भावना का शिकार नहीं होना पड़ता है. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका, बुनियाद केंद्र के कर्मी एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है