21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : नगर आयुक्त व मेयर आमने-सामने, 24 घंटे में जारी हुए दो पत्र

Munger news : नगर आयुक्त ने 27 को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का आदेश जारी किया है, वहीं मेयर ने 28 को विभिन्न संगठनों की बैठक बुलायी है.

Munger news : मुंगेर शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का मामला उलझता दिख रहा है. कारण, मेयर और नगर आयुक्त आमने-सामने हैं और 24 घंटे में दोनों ने अलग-अलग आदेश निकाल रखे हैं. एक ओर जहां नगर आयुक्त ने आठ सदस्यीय टीम गठित करते हुए 27 अगस्त से शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान चलाने का आदेश जारी किया है, वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर मेयर कुमकुम देवी ने 28 अगस्त को विभिन्न संगठनों की विशेष बैठक बुलायी है. अर्थात पहले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी और अगले दिन बैठक.

27 से शहर में चलेगा अतिक्रमण मुक्ति अभियान : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त निखिल धनराज ने कहा कि 27 अगस्त से शहर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान प्रभावी ढंग से चलेगा. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी अभियान चलाने की जानकारी दे दी गयी है. नगर आयुक्त ने 23 अगस्त को एक आदेश पत्र जारी किया है. उसके अनुसार निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों की आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया. आदेश दिया गया है कि निगम क्षेत्र में प्राय: देखा जा रहा है कि बाजार में ठेला लगाये जाने से आमजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ठेला लगाये जाने से बाजार में अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने गठित टीम को निर्देश दिया कि 27 अगस्त से शहर को अतिक्रमणमुक्त करते हुए सभी ठेलेवालों को कंपनी गार्डन के आसपास, दो नंबर गुमटी रेलवे लाइन के आसपास तथा गड़ैया मार्केट में ठेला लगाने का कार्य सुनिश्चित करें.

28 को बुलायी गयी है विभिन्न संगठनों की बैठक : मेयर

मेयर कुमकुम देवी ने 24 अगस्त को एक पत्र जारी किया है, जो शहर के विभिन्न संगठनों के नाम जारी है. इसमें मेयर ने कहा है कि आपलोगों द्वारा नगर निगम मुंगेर को अतिक्रमणमुक्त करने से संबंधित आवेदन समर्पित किया गया. आवेदन में वार्ता करने के लिए बैठक रखने का अनुरोध किया गया है तथा नगर आयुक्त द्वारा 23 अगस्त को जारी आदेश को निरस्त करने की बात कही गयी है. उक्त आवेदन के आलोक में 28 अगस्त को अपराह्न तीन बजे नगर निगम सभागार में बैठक बुलायी जाती है. इसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगी. मेयर ने विभिन्न संगठनों से उक्त बैठक में भाग लेने की अपील की है.

अतिक्रमण मुक्ति आदेश को निरस्त करने की मांग

नगर निगम कार्यालय आदेश संख्या 2110, 23 अगस्त के आदेश को लेकर एक शिष्टमंडल शनिवार को नगर आयुक्त से मिला और आदेश को निरस्त करने की मांग की. नेताओं ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया कि बिना बैठक एवं आम सहमति के किसी खास रोजगार करनेवाले के विरोध में नगर निगम द्वारा आदेश निकालना अनुचित है. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था ठेला चालकों के लिए नहीं की जाती है, तब तक नगर निगम किसी भी कारवाई से बचे. अन्यथा हम लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. शिष्टमंडल में वीआइपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रुमी, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, राजद नेता आदर्श कुमार राजा, सीपीआइ के दिलीप कुमार, कांग्रेस के जाहिद शामिल थे.

अतिक्रमण मुक्ति अभियान का चैंबर ने किया स्वागत

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर आयुक्त के शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए 27 अगस्त से अभियान चलाने के आदेश का स्वागत किया है. चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव संतोष कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता जय किशोर संतोष ने कहा है कि अतिक्रमण आज बाजार के लिए नासूर बन गया है. कुछ ऐसे चेहरे आज राजनीति कर रहे हैं, जबकि हमारे लिए शहर और बाजार कैसे माहौल में सांस लेगा, यह प्रश्न है. यह समस्या सिर्फ हमारी नहीं है. सही पूछिये तो मुंगेर की जनता की है. हम जनता के बीच भी जायेंगे, न्यायालय भी जायेंगे और अपनी आवाज को हर उस पद और कद के पास पहुंचाएंगे, जो हमारी बातों को समझे और खुले मन से साथ दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें