16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर-मुंगेर रेल खंड के बीच जल्द ही सफिया बाद में बनेगा न्यू मुंगेर स्टेशन

मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर मुंगेर रेल खंड के बीच सफियाबाद रेलवे हाल्ट को पुनर्जीवित किया जायेगा.

मुंगेर/जमालपुर. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर मुंगेर रेल खंड के बीच सफियाबाद रेलवे हाल्ट को पुनर्जीवित किया जायेगा. इस बार न्यू मुंगेर स्टेशन के नाम से सफियाबाद हाॅल्ट को दोबारा आरंभ करने की संभावना की तलाश में शुक्रवार को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार के साथ मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने स्थल निरीक्षण किया. विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि मुंगेर जिला के लोगों की काफी दिनों से सफियाबाद रेलवे स्टेशन को दोबारा चालू करने की मांग की जाती रही है. जिसको लेकर उन्होंने कई बार रेलवे के अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगों को रखा. इस सिलसिले में उन्होंने रेल मंत्री और पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से मिलकर उन्हें बताया कि ब्रिटिश काल से ही सफिया बाद में रेलवे हाल्ट हुआ करता था. परंतु मुंगेर रेल पुल निर्माण के समय इसे समाप्त कर दिया गया. जबकि मुंगेर रेल पुल निर्माण के क्रम में सफियाबाद रेलवे हाल्ट का अस्तित्व था. परंतु किसी कारणवश उसे वहां से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि सफिया बाद रेलवे हाल्ट को दोबारा आरंभ करने से समीप के जेआरएस कॉलेज और जमालपुर कॉलेज जमालपुर के अतिरिक्त बांक पंचायत में बनने वाले मेडिकल कॉलेज तक आने जाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को काफी सहूलियत होगी. इतना ही नहीं सफियाबाद रेलवे हाल्ट के दोबारा चालू होने से आसपास के आधा दर्जन से अधिक पंचायत के लोगों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी. इसी को लेकर सफिया बाद में न्यू मुंगेर स्टेशन बायपास करने का प्रस्ताव दिया गया है. विधायक ने बताया कि मालदा के डीआरएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द सर्वे कर सर्वे रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है. मौके पर आसपास के क्षेत्र के स्थानीय निवासियों सहित भाजपा जिला मंत्री दीपक यादव, कृष्ण कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, चंद्रचूड़ साक्षी, राजेश सिंह सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें