19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 23 व 25 को होगी 13 व 15 नवंबर के होने वाली सेंटअप परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी की अधिसूचना

मुंगेर. 11 नवंबर से आरंभ इंटरमीडिएट 2025 की सेंटअप परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आंशिक संसोधन किया गया है. इसमें केवल 13 और 15 नवंबर को होने वाली परीक्षा के तिथि में परिवर्तन किया गया है. इन दोनों दिनों की परीक्षा अबतक 23 और 25 नवंबर को होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 नवंबर को होने वाली अंग्रेजी तथा कला विज्ञान एवं वाणिज्य के विषयों की परीक्षा 23 नवंबर को होगी. 15 नवंबर को होने वाली अग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स तथा साइकोलॉजी की परीक्षा 25 नवंबर को होगी. इसके अतिरिक्त शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

सीएसीटी-11 कैंप में भाग लेंगे डीजे कॉलेज के 10 एनसीसी कैडेट

मुंगेर. 11 से 20 नवंबर तक बरौनी में आयोजित हो रहे 9 बिहार बटालियन के सीएसीटी 11 कैंप में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के 10 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं. कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि इस कैंप में आइडीएसएससी के शूटिंग चैंपियनशिप के लिए कैडेट्स का सेलेक्शन किया जायेगा. इसमें चयनित कैडेट नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एनसीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए अभ्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि अबतक लगातार दो बार डीजे कॉलेज के कैडेट रोहन कुमार 2020-23 तथा मोद्दसिर आलम 2021-24 में टीएससी दिल्ली में अभ्यास कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें