गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित हुआ भाषण प्रतियोगिता, गरीबों के बीच कंबल वितरित, प्रतिनिधि, मुंगेर. गायत्री शक्तिपीठ पूरबसराय में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर बच्चों ने जहां नाटक के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों को प्रस्तुत किया. वहीं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण किया. विधायक प्रणव कुमार यादव व स्वामी अनुरागानंद कल्याण मित्रा ने स्वामी विवेकानंद से जुड़े कई प्रसंगों की चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का संस्मरण और उनका देश निर्माण में योगदान भारत के लिए धरोहर है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रतीक इसलिए माने जाते हैं कि उनके संदेश पर अगर चला जाये तो निश्चित रूप से ऊर्जा के साथ कोई भी कार्य संपन्न होगा. इसलिए स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जन्मदिवस जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर बाल कलाकारों ने उनके जिंदगी के अलग-अलग रंगों को पेश किया. बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व को दर्शाया. नाटक की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के कथन उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो से हुई. भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद से जुड़े बातों को रखा. इधर, गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर आनंद कुमार, संजय सिंह, गंगाधर पंडित, बिंदु सिंह, सुनीता दीदी, मंजू चौधरी, सुदीन यादव, शंकर वर्मा, लक्षिता आचार्य सहित गायत्री परिवार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है