मुंगेर. छठ पर्व को शांतिपूर्ण व भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ के समय गंगा में जहां एसडीआरएफ व तैराक जिला बल के जवान गश्त लगायेंगे. वहीं हर गंगा घाटों पर माइकिंग की व्यवस्था की गयी है. अपर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पंकज कुमार को छठ पर्व के अवसर पर मुंगेर शहरी क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाट पर स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया है. जबकि स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अनिल कुमार झा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा मुंगेर शहर में 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये हैं. इसमें सोझी घाट, भगत सिंह चौक, किला गेट मुख्य द्वार, किला गेट उत्तरी व दक्षिणी द्वार, आयुक्त कार्यालय शामिल हैं. शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गंगा घाटों पर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. गंगा घाटों पर तैनात जवानों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया गया है. साथ ही कई घाटों पर गोताखोर को भी तैनात किया गया है. इसके अलावे विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में पूर्व से तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों के अतिरिक्त एक यूनिट आश्रुगैस दस्ता, अग्नि शामक वाहन, एक एंबुलेंस, वज्र वाहन, 10 लाइफ जैकेट से लैस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
गंगा में गश्त करेंगी एसडीआरएफ की टीम
गंगा में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घदान करने के समय गंगा में पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. एक ओर जहां एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. वहीं आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से गोताखोर को भी लगाया गया है. जबकि तैराक पुलिस बल को भी अलग से गंगा में पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है. जो लगातार गंगा में गश्त लगायेगी. इसके लिए सभी को क्षेत्र का निर्धारण कर दिया गया. सदर अस्पताल में जहां छठ पर्व को लेकर एमरजेंसी सेवा को दुरुस्त किया गया है. वहीं गंगा घाटों पर बने अस्थाई शिविरों में एंबुलेंस के साथ ही जीवन रक्षक दवाइयों की व्यवस्था की गयी है. सीएस को निर्देश दिया गया है कि एबुलेंस पर एक पारा कमी व जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जायेगा.
आपदा के समय इन दूरभाष पर करें संपर्कजिलाधिकारी : 9473191391
एसपी : 9431800006एसडीपीओ : 9431800027
एसडीओ : 9473191393मोटरलांच चालक – रामभजन, 9934223511
गोताखोर – जितेंद्र सहनी, 8405928232डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है