27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस मवेशी लदा ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार

ग्रामीणों ने मवेशी से लदे ट्रक के गड्ढे में फंसने की सूचना दी असरगंज पुलिस को दी.

असरगंज ———————- असरगंज थाना क्षेत्र के बेराई गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह मवेशी से लदा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. साथ ही पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर खगड़िया निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बरामद मवेशी को खड़गपुर गौशाला में सुपूर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर विषय से मवेशी तस्कर मवेशियों को ट्रक पर लाद कर महेशखूंट के रघुनाथपुर हाट बाजार ले जा रहा था. तभी बेराई गांव के समीप ट्रक गड्ढे में फंस गया. ग्रामीणों ने मवेशी से लदे ट्रक के गड्ढे में फंसने की सूचना दी असरगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मवेशी लदे ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला. इस दौरान कुछ तस्कर पुलिस को देख कर भाग निकले. वहीं पीटीसी शंभू कुमार पासवान ने ट्रक के ड्राइवर से मवेशी एवं गाड़ी से संबंधित कागजात मांगा. लेकिन ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद ट्रक पर लदे आठ भैंस एवं दो पाड़ा को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मो. हसीब ने बताया कि वैद्य कागजात के अभाव में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक खगड़िया जिले के चौथम थाना निवासी नरेश यादव का पुत्र निकेश यादव है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मवेशी को गौशाला खड़गपुर को सुपुर्द किया जाएगा और ड्राइवर को जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें