15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाना सहित कई अन्य मुद्दे को लेकर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने दिया धरना

मोर्चा के शिष्टमंडल ने पीएम व रेलमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है.

मोर्चा के शिष्टमंडल ने पीएम व रेलमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

जमालपुर. जमालपुर कारखाना के विकास, डीजल शेड, रेलवे विश्वविद्यालय, सफियाबाद हॉट आदि से जुड़े विभिन्न सवालों को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने शनिवार को जुबली वेल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. संयोजन मोर्चा अध्यक्ष पप्पू यादव तथा संचालन लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने किया.

अध्यक्षता करते हुए सीपीआई के पूर्व जिला सचिव दिलीप कुमार, मोर्चा संयोजक और प्रदेश महासचिव ने कहा कि क्षेत्रीयताबाद और ओछी राजनीति के कारण जमालपुर रेल कारखाना एक अरसे से अपने विकास से दूर है. केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता के कारण भारतीय रेल का गौरव जमालपुर कारखाना उपेक्षा के शिकार हो रहा है. भाकपा माले नेता अशोक सिंह, वीआईपी प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, जन सुराज नेता दिनेश कुमार सिंह, बसपा नेता कृष्णानंद रावत ने कहा कि कारखाना पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की चपेट में आने से खोखला हो गया है. यहां के यूनियन निजी लाभ के लिए अधिकारियों की चाटुकारिता कर रहे हैं. इंद्रदेव दास, सजीवन सिंह, दीपक सिंहा, पप्पू यादव उर्फ पप्पी कुमार ने कहा कि कारखाना भ्रष्टाचार की चपेट में है. जन आकांक्षा एवं यात्री सुविधा का घोर अभाव है. केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना रेलवे में लूट का एक नया फार्मूला है. वहीं धरना के बाद मोर्चा के शिष्टमंडल ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिला पदाधिकारी एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक को सौंपा. जिसमें कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, कारखाना और डीजल शेड को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, कारखाना में कोच का कार्यभार, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, रेलवे सुरक्षा बल कारखाना पोस्ट के इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने, वाई लेग पर स्टेशन का निर्माण करने, सफियाबाद हार्ट को दोबारा चालू करने, मुख्य रेलवे अस्पताल का आधुनिकीकरण सहित कई अन्य मांग की गयी. मौके पर मनोज कुमार मधुकर, मिथिलेश यादव, डॉ. कृष्णानंद पासवान, गणेश पोद्दार, मनोज क्रांति, दीपक साहू, अमर शक्ति, डॉ. सुधीर गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें